Sunday, July 03, 2011

I love quoting myself - 5


  1. In advertising, clients expect you to get orange juice from an egg. What makes it trickier is that they hand you a boiled egg.
  2. इंडिया टीवी ने घोषणा कर दी है कि ऐश्वर्या को जुड़वा बच्चे होंगे. ये खोजी पत्रकार एक दिन गर्भधारण विशेषज्ञ डॉक्टरों और ज्योतिषियों का धंधा चौपट करके छोड़ेंगे.
  3. ये बादल, ये गहराता अन्धेरा. मानो अब तो यह बारिश सैलाब लेकर ही आयेगी. पर कहीं दिल में यह शुबहा भी है कि यह मादक मंजर कहीं उन रिश्तों की तरह तो नहीं जो दिलों में ख़्वाब तो कई जगाते हैं, पर अंत में इंतज़ार के अलावा कुछ हाथ आता नहीं.
  4. बदतमीजी अगर तमीज के साथ की जाए तो ज़ायका ही बदल जाता है.
  5. Our government encourages starving, discourages fasting.
  6. The best thing about our government is that it uses non violence to deal with violent people and uses violence to deal with non violent people.
  7. हाथ से बर्तन फिसला और मेरे फ्रिज ने पलक झपकते क्लियोपैट्रा की तरह अंग-प्रत्यंग में दुग्धस्नान किया.
  8. जब सवारी उल्लू हो तो लक्ष्मीजी कैसे-कैसे लोगों के पास जायेंगी !
  9. The addiction to alcohol may cost you your liver. But the addiction to monthly salary may cost you your dreams.
  10. ‎1. Satya Sai Baba 2. Osama Bin Laden 3. ........... ?
  11. Men call women ‘ the weaker sex’. Weaker than whom?
  12. आप सुबह साढ़े तीन बजे ऑफिस में पड़े हैं, घर जाने के लिए बेताब हैं, और एक भले इंसान ने ऊंचे स्वर में स्पीकर्स पर गाना लगा दिया है - "आज जाने की जिद्द ना करो....आज जाने की जिद्द ना करो..."
  13. Women feel attracted to tigers who can live like lambs after marriage.
  14. I've heard so many times - 'You are a guy and you don't like cricket!!' Well, I've liked cricket twice, in Lagaan and in Iqbal.
  15. थप्पड़ से नहीं, नक़ली रंगों से डर लगता है साहब!
  16. ये इश्क नहीं आसान इतना तो समझ लीजै.
    दुनाली की गोली है, बिन पानी गटकनी है.
    - मिर्ज़ा आलोक
  17. Sometimes you want to feel so quite that even your thoughts disturb you.

1 comment:

idanamum said...

interesting...